प्रयागराज।
नगर निगम में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने की। संचालन नगर आयुक्त साईं तेजा ने किया। जिसमें नगर निगम की आय में वृद्धि। राजस्व के वैकल्पिक स्रोत। कोतवाली से अतरसुइया रोड 5 मीटर चौड़ी। गंगा पथ और फोरलेन रोशनी। सीएम ग्रिड सड़क निर्माण कार्य के प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपये की लागत से 8 परियोजनाएं चल रही हैं। द्वितीय और तृतीय चरण के लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। मीरापुर सब्जी मंडी से हनुमान मंदिर तक की सड़क को तीसरे चरण में शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही जोन चार में कोतवाली से अतरसुइया रोड के चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। गंगा पथ, अंदावा-सहसों और फाफामऊ क्षेत्र में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और मेला क्षेत्र की अतिरिक्त लाइट्स को उपयोग में लाने के निर्देश दिए। हाउस टैक्स वसूली की कार्रवाई तेजी लाने पर भी वार्ता हुई। घाटों की सफाई, कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग, कचरा संग्रहण और नालों की सफाई पर विस्तृत चर्चा।